हाजीपुर, दिसम्बर 8 -- वैशाली । संवाद सूत्र वैशाली के गोपालपुर चौक स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली 08वीं की नाबालिग छात्रा सोमवार को विद्यालय से घर वापस नहीं लौटी। देर शाम तक जब लड़की का कोई पता नहीं चला तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारी में खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिवारवालों ने वैशाली थाने में लिखित आवेदन देकर अपहरण का मामला दर्ज कराया। आवेदन में बताया गया है कि नाबालिग की बातचीत चंदन कुमार पासवान नाम के युवक से होती थी। आरोप है कि युवक गलत नीयत से बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इस मामले में वैशाली थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम तकनीकी सर्विलांस के आधार पर छानबीन कर रही है और संभावित स्थानों पर लगातार छापेमारी जारी है। था...