प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 13 -- लालगंज। इलाके के सलेम भदारी निवासी राधेश्याम वर्मा की बेटी लालगंज कस्बे के कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा है। शनिवार को दोपहर बाद विद्यालय की छुट्टी होने पर साइकिल से घर जा रही थी। कस्बे में संगम चौराहे पर साइकिल सवार छात्रा की डीसीएम ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में छात्रा घायल हो गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल छात्रा को लालगंज ट्रामा सेंटर भेजा। ट्रामा सेंटर में छात्रा की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर घटना के बाद चालक डीसीएम छोड़कर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...