मैनपुरी, अगस्त 13 -- घर से स्कूल में पढ़ने के लिए निकली कक्षा 12 की दो छात्राएं लापता हो गई हैं। स्कूल की छुट्टी होने के बाद पड़ोसी गांव की लड़की के साथ दोनों को गांव जाने वाले मार्ग पर देखा गया। लड़कियों की कोई जानकारी न मिलने पर पिता थाने पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लड़कियों को गायब करने का मुकदमा दर्ज किया है। उनकी बरामदगी के लिए दो टीमें बनाई गई हैं। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला गहियर निवासी राजवीर सिंह पुत्र ग्यादीन ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री मीनू राजपूत गांव के ही रतनेश कुमार की पुत्री 17 वर्षीय प्रतीक्षा के साथ कक्षा 12 में बीएलडी इंटर कॉलेज गनेशपुर में पढ़ाई करती है। 12 अगस्त की सुबह मीनू और प्रतीक्षा पढ़ने के लिए गई थी। छुट्टी होने के बाद वे दोनों घर नहीं आयी। जब उनक...