मैनपुरी, सितम्बर 8 -- कस्बा स्थित एनटी पब्लिक स्कूल आवासीय से रविवार की सुबह पांच बजे गायब हुए दो छात्रों को देर शाम बरामद कर लिया गया। 14 घंटे बाद उनकी बरामदगी हुई तो पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली। परिजनों को बुलाकर दोनों छात्रों को सुपुर्दगी में दिए गए हैं। मामले में कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। इटावा के चौबिया थाना क्षेत्र निवासी कक्षा आठ का छात्र तथा जसवंतनगर के शाहजहांपुर निवासी कक्षा चार का छात्र कस्बा करहल स्थित एनटी पब्लिक स्कूल आवासीय में कक्षा चार और कक्षा आठ के छात्र हैं। यह दोनों रविवार की सुबह अचानक स्कूल से गायब हो गए। जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन उनकी तलाश में जुट गया। जब उनकी कोई जानकारी नहीं हुई तो परिजनों को जानकारी देकर पुलिस को भी बता दिया गया। सीओ करहल अजय कुमार के निर्देशन में पुलिस की तीन टीमें दोनों बच...