इटावा औरैया, नवम्बर 13 -- इटावा। शहर के पचावली रोड स्थित जीजी इंटरनेशनल स्कूल से कक्षा छह के दो छात्र बुधवार सुबह लापता हो गए। प्रार्थना के दौरान दोनों के गायब होने पर जब खोजबीन की गई, तो वे स्कूल परिसर में नहीं मिले। सीसीटीवी फुटेज में दोनों छात्रों को स्कूल से बाहर जाते हुए देखा गया। सैफई के नगला छविनाथ निवासी 14 वर्षीय तनिष्क कुमार और मैनपुरी के नगला धर्म निवासी 15 वर्षीय कन्हैया यादव है। दोनों रिश्तेदार हैं और स्कूल के हॉस्टल में रहते थे। देर शाम तक पता न चलने पर स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को सूचना दी और थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में गुमशुदगी दर्ज कराई। थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि दोनों की तलाश की जा रही है, जिनमें से एक छात्र पहले भी स्कूल से चला गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...