फतेहपुर, नवम्बर 14 -- फतेहपुर। थरियांव थाना के बिलंदा-एकारी मार्ग पर शुक्रवार सुबह बाइक सवार छात्रों की सामने से आ रहे ट्रैक्टर से भिडंत हो गयी। बाइक सवार चारों नाबालिग छात्र गंभीर घायल हो गए। जिनमें एक को नाजुक हालत में जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया। स्कूल समय पर चारों छात्र बाइक से स्कूल से निकले लेकिन किसी को भनक नहीं लगी। लोगों ने स्कूल की व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं। राधानगर थाना के टीसी गांव निवासी राज पुत्र रामविशाल उर्फ बड़का एकारी गांव के महादेव प्रसाद इंटर कालेज में कक्षा नौ में पढता था। शुक्रवार को स्कूल में बाल दिवस का कार्यक्रम था। राजकुमार अपने साथी एकारी निवासी सौरभ साहू, अजय दिवाकर, योगेंद्र के साथ बिलंदा कस्बे जा रहा था। बाइक राज चला रहा था। छात्रों ने बताया कि मेले में दुकान ल...