नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- बच्चों का हर वक्त कीमती होता है। आजकल की फास्ट फारवर्ड लाइफ में अगर पैरेंट्स बच्चों के रूटीन को मैनेज नहीं कर पाते तो इससे ना केवल वो पढ़ाई में पीछे रह जाते हैं बल्कि इसका असर उनकी ग्रोथ पर भी होता है। सुबह जल्दी उठने और देर से सोने से ना केवल नींद पूरी नहीं होती बल्कि दोपहर के वक्त की गई गलती की वजह से उनका पढ़ाई में भी मन नहीं लगता। एक्सपर्ट बताते हैं कि बच्चों को स्कूल से आने के बाद भी सही रूटीन फॉलो करना जरूरी है। जिससे बच्चों का होमवर्क पूरा हो और वो स्टडी में आगे रह सकें।लंच टाइम फिक्स करें बच्चे स्कूल से भूखे, थके और मेंटली भी काफी परेशान होकर घर लौटते हैं। ऐसे में उन्हें रेस्ट के साथ ही सही टाइमिंग पर सारी चीजें प्रोवाइड करना जरूरी है। स्कूल से आने के आधे घंटे के अंदर उन्हें हेल्दी, न्यूट्रिशस लंच जरूर दे द...