नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- काफी सारे पैरेंट्स बड़े होते बच्चे के साथ बॉन्डिंग बनाने में फेल हो जाते हैं। जिसकी वजह से बच्चे उन्हें अपने मन की बात, दोस्तों की बात नहीं बताते। जिसकी वजह से यहीं बड़े होते बच्चे टीन एज आते-आते पैरेंट्स से बिल्कुल दूर हो जाते हैं और कटे हुए से रहते हैं। दरअसल, परवरिश की बहुत ही छोटी सी मिस्टेक बच्चों और पैरेंट्स के बीच दूरियां बढ़ा सकती है। इसलिए इस 3 मिनट फार्मूला को फॉलो करने के लिए पैरेंटिंग एक्सपर्ट बताते हैं। उनका मानना है कि अगर बच्चे के स्कूल आने के बात अगर मात्र 3 मिनट बच्चे को पैरेंट्स माता-पिता में से कोई एक दे तो बच्चे खुलकर अपनी बातों को एक्सप्रेस करना शुरू कर देंगे।बच्चों के स्कूल से आने के बाद फॉलो करें 3 मिनट फार्मूला बच्चा जब स्कूल में होता है तो उसे काफी सारे इंस्ट्रक्शंस फॉलो करने पड़ते हैं। ये...