उरई, मई 7 -- उरई। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा स्कूल सुरक्षा नीति के अंतर्गत राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर दुर्घटनाओं, आपदाओं और आपातकालीन स्थितियों में स्कूलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जनपद में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जिला अधिकारी के अध्यक्षता में जनपद स्तरीय स्कूल सुरक्षा समन्वय समिति का गठन किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित ने बताया कि भारत सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार डीएम के निर्देशानुसार जिला स्तर पर सभी स्कूलों में सुरक्षा प्रोटोकॉल का निरीक्षण और क्रियान्वयन किया जाना है। इसके अंतर्गत स्कूलों का नियमित सुरक्षा ऑडिट करना और सुरक्षा जोखाम का आकलन करना शामिल है। स्कूल सुरक्षा निरीक्षण की निगरानी करना और निरीक्षण के दौरान मिली कमियो...