देहरादून, मई 15 -- आईटी चिल्ड्रन एकेडमी राजेश्वर नगर प्रबंधन ने नगर निगम मेयर को पत्र लिखा है। प्रबंधन ने स्कूल के सामने खड़ी होने वाले कूड़े की गाड़ियों को अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट करने की मांग की है। पत्र में प्रबंधन की तरफ से कहा गया कि गाड़ियों के स्कूल के सामने खड़े होने से दुर्गंध फैल रही है, जिस कारण यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है, छात्र-छात्राओं को मजबूरन स्कूल छोड़ना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द ही गाड़ियों को अन्यत्र खड़ी करने की मांग की है। चेताया कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो स्कूल परिवार धरना देकर गाड़ियों को खड़ी होने से रोक देगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...