पलामू, सितम्बर 7 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले में स्कूल सर्टिफिकेशन (स्कूल प्रमाणीकरण) कार्यक्रम के तहत सूचीबद्ध 52 स्कूलों में 18 स्कूल डिसक्वालीफाई हो गए हैं। चार स्कूलों को गोल्ड मेडल, 29 स्कूलों को सिल्वर और एक स्कूल को ब्राउंज मेडल प्राप्त हुआ है। जिले में पहले चरण में 52 स्कूलों का स्कूल प्रमाणीकरण किया गया था। मई एवं जुलाई माह में राज्य स्तरीय टीम ने जिले के 52 स्कूलों का स्कूल प्रमाणीकरण किया था। समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीओ अंबुजा पांडेय ने बताया कि राज्य परियोजना की ओर से प्रथम चरण के स्कूल प्रमाणीकरण का परिणाम जारी कर दिया गया है। परिणाम में पलामू के चार स्कूल मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (जिला स्कूल), कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय-हुसैनाबाद, अपग्रेडेड राजकीयकृत हाई स्कूल-नौडीहाबाजार और प्लस-2 हाई स्कूल पाटन को गोल्ड ...