साहिबगंज, मई 6 -- राजमहल, प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना के निर्देश पर स्कूल सर्टिफिकेशन योजना को लेकर स्कूली छात्रों का मूल्यांकन किया जा रहा है । इस क्रम में पीएमश्री मध्य विद्यालय नयाबाजार में छात्रों के प्रथम चरण में मूल्यांकन के लिए चार दिवसीय परीक्षा का शुभारंभ सोमवार को हुआ। पहले दिन परीक्षा में विद्यालय के 30 छात्रों ने भाग लिया। विद्यालय की गुणवत्ता को नया आयाम देने और विद्यालयों के बीच स्वस्थ और पारदर्शी प्रतिस्पर्धा विकसित करने के लिए स्कूल सर्टिफिकेशन किया जायेगा। 1000 अंकों का यह मूल्यांकन होगा। 600 अंक विद्यार्थियों के सीखने के परिणामों का आकलन के आधार पर मिलेंगे। इससे उनकी शैक्षणिक प्रगति का सटीक मूल्यांकन हो सकेगा। वहीं, 400 अंक स्कूल के बुनियादी ढांचे, विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता, स्वच्छता तथा प्रभावी विद्यालय प्र...