आशीष दीक्षित, अप्रैल 10 -- उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों पर पठन-पाठन में लापरवाही के आरोप तो अक्सर लगते रहते हैं। लेकिन मोहम्मद अहमद जैसे शिक्षक भी हैं जो रिटायरमेंट के बाद भी एक साल से उस सरकारी स्कूल में जाकर रोज बच्चों को पढ़ाते हैं जहां उनकी सेवानिवृत्ति के बाद सरकार के नियमों के कारण एक भी टीचर की पोस्टिंग नहीं हो पाई है। बरेली के सिठौरा प्राथमिक विद्यालय में 2015 में ट्रांसफर होकर आए मोहम्मद अहमद 31 मार्च 2024 को हेडमास्टर पद से रिटायर हो गए। स्कूल में वो अकेले शिक्षक थे। स्कूल में दूसरे टीचर को ट्रांसफर नहीं करने से पढ़ाई का काम ना रुके, इसके लिए वो आज भी नियमित रूप से वहां जाकर बच्चों को पढ़ाते हैं। बरेली नगर क्षेत्र के सिठौरा प्राथमिक स्कूल में अहमद 2015 में आए थे। उस समय भी यह एकल स्कूल ही था। अहमद तभी से प्रधान...