बलरामपुर, जून 23 -- बलरामपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई विद्यालयों में कम छात्र संख्या को आधार बनाकर सम्बद्ध करने के मामले पर प्रदर्शन करेगे। यह प्रदर्शन 27 जून को कलेक्ट्रेट में अपराह्न तीन बजे किया जाएगा। इसकी जानकारी संघ के मंडलीय महामंत्री मंगल देव मिश्रा ने दी। महामंत्री मंगलदेव मिश्र ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार परिषदीय विद्यालयों में नित्य नए प्रयोग कर शिक्षकों को परेशान कर रही है। सरकार आज तक शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन व कैशलेस चिकित्सा सुविधा नहीं दे पायी। लेकिन स्कूलों को कम छात्र संख्या को आधार बनाकर मर्जर करने का कार्य शुरू कर दिया है, जो शिक्षक हित में नहीं है। कहा कि यह निर्णय शिक्षक संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। शिक्षक आगामी 27 जून को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री स...