बुलंदशहर, जुलाई 10 -- क्षेत्र में सरकारी विद्यालयों को समायोजन करने के फैसले के विरोध में अभिभावकों और ग्रामीणों ने विद्यालय में प्रदर्शन किया। खंड शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा कर शांत किया। वहीं स्कूल समायोजन विरोध के बाद गांव शकरपुर में ही कक्षाएं चली। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव प्यााना खुर्द के प्राथमिक विद्यालय में करीब 30 छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। सरकार के आदेश के अनुसार करीब डेढ किलोमीटर दूर गांव भदोरी असरफपुर के स्कूल में प्याना खुर्द के छात्रों को स्थानांतरित करके विद्यालय का समायोजन होना है। एक शिक्षक का खुर्जा के लिए स्थानांतरण हो गया था। बुधवार को शिक्षक स्कूल से खुर्जा के लिए जा रहे थे। इस दौरान ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे गए। ग्रामीणों ने शिक्षक को स्कूल में रोक लिया और स्कूल मर्ज के विरोध में प्र...