चम्पावत, अप्रैल 16 -- लोहाघाट। विकास संघर्ष समिति ने मीना बाजार क्षेत्र में स्कूल समय में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है। इस संबंध में समिति पदाधिकारियों ने एसडीएम नितेश डांगर को ज्ञापन सौंपा। लोहाघाट में बुधवार को विकास संघर्ष समिति ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि स्कूल समय में क्षेत्र में यातायात का दबाव अत्यधिक बढ़ जाता है। जिससे छात्र-छात्राओं को खतरा बना हुआ है। समिति अध्यक्ष विपिन गोरखा ने बताया कि स्कूल समय में मीना बाजार में वाहनों की आवाजाही के कारण बच्चों को सड़क पार करने में कठिनाई होती है। इससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। उन्होंने स्कूल खुलते और बंद होते समय मीना बाजार क्षेत्र का वन वे ट्रैफिक करने के साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में शैलेंद्र राय, राजकिशोर...