लातेहार, दिसम्बर 14 -- चंदवा प्रतिनिधि। प्रखंड के जमीरा क्षेत्र में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए देवनद नदी से बालू ढोने वाले ट्रैक्टरों की आवाजाही पर समयबद्ध रोक लगाने की मांग तेज हो गई है। समाजसेवी सह झामुमो युवा नेता ब्रह्मदेव प्रजापति ने इस मुद्दे पर कड़ा आक्रोश जताते हुए जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने कहा कि देवनद नदी क्षेत्र से रक्सी होते हुए प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर तेज रफ्तार में बालू लेकर गुजरते हैं। इसी मार्ग से बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे रोजाना विद्यालय आते-जाते हैं, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बच्चों और बच्चियों की जान जोखिम में डालकर इस तरह भारी वाहनों का परिचालन बेहद चिंताजनक है। इसी को देखते हुए बच्चों के स्कूल आने-जाने के समय ट्रैक्टरों पर नो-एंट्री लागू करने का निर...