एटा, अक्टूबर 19 -- एटा। स्कूल का सचिव, प्रबंधक रहते हुए लाखों रुपये का गबन कर लिया। आरोप है कि स्कूल, महाविद्यालय में जमा हुए रुपये को धीरे-धीरे करके गबन कर लिया। जानकारी होने के बाद नोटिस भी दिया गया। उसके बाद भी जबाव नहीं दिया। मामले में स्कूल प्रबंधन की तरफ से थाना मिरहची में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एलपीएसएस इण्टर कालेज/एलपीएस डिग्री कालेज अचलपुर अध्यक्ष, प्रमुख व्यवस्थापक शशांक प्रताप सिंह ने थाना मिरहची में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि संस्था के विधान एवं अनुमोदित प्रशासन योजना के अनुरूप संदर्भित संस्थायें संचालित हैं। संस्था के संचालन को वित्तीय अधिकार प्रबंधक, सचिव में निहित हैं तथा वर्तमान में सभी संस्थाओं के प्रबन्धक सचिव पद राजीव टण्डन निवासी निशांतगंज सब्जी मण्डी न्यू हैदराबाद जनपद लखनऊ है। आरोप है कि राजीव टण्डन ने पद पर र...