रांची, नवम्बर 22 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। हेहल अंचल कार्यालय के पास मंडप टोली में रहने वाली व स्कूल संचालिका कृतिका एस कुमार के साथ के साथ दुर्व्यवहार की घटना हुई है। मामले में नामजद आरोपी वीरेंद्र कुमार सिंह ने महिला के शरीर पर पड़े दुपट्टे को बुरी नीयत से खींच और अपशब्द कहे। प्रतिकार करने पर आरोपी ने सूचक के पति मनीष कुमार के साथ मारपीट की। मामले में सूचक की लिखित शिकायत पर अरगोड़ा थाना में हरमू हाउसिंग कॉलोनी में आवास संख्या सी-52 में रहने वाले वीरेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बताया गया है कि वह पति के साथ आवास से किसी काम से धुर्वा के लिए निकली थी। हेहल अंचल कार्यालय के पास पुल के एक छोर पर नामजद गाड़ी के साथ खड़ा था। उसने गाड़ी को रूकवाया व अपशब्द कहने लगा। प्रतिकार करने पर उसने बुरी नीयत से दुपट्टा खींचा। बताया ...