गोंडा, अगस्त 14 -- बभनजोत, संवाददाता। विकासखंड क्षेत्र के हथियागढ़ में बने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के मुद्दा विधानसभा तक पहुंच गया है। गौरा विधायक प्रभात वर्मा ने विधानसभा में नियम 51 तहत स्थगन प्रस्ताव देते हुए शासन ने अविलंब कार्यवाही की मांग की है। हिन्दुस्तान ने 12 अगस्त के अंक में 'तीन साल पहले बना स्कूल भवन जर्जर' शीर्षक से खबर शिक्षा से जुड़े इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। खबर प्रकाशित होने पर जहां, व विभाग मे हड़कंप मचा है वहीं इसे क्षेत्रीय विधायक प्रभात वर्मा ने संज्ञान लिया। विधायक ने लोकमहत्व के इस मुद्दे पर शासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल कार्यवाही की मांग की है। विधायक ने कहा कि गौरा विधानसभा क्षेत्र में राजकीय बालिका इण्टर कालेज हथियागढ़ बनकर लगभग दो वर्ष पूर्व तैयार हो गया। विभाग को नवम्बर 2023 में व...