दुमका, मई 8 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। रानेश्वर बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने बीइइओ को सूचित किया है कि स्कूल संचालन अवधि के बाद गुरूगोष्ठी आयोजित करें। गत दिन बीडीओ राजेश एक स्कूल निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। स्कूल में शिक्षक नदारद थे। शिक्षक को लेकर जानकारी प्राप्त करने पर बीडीओ को जानकारी मिली कि बीआरसी में आयोजित गुरूगोष्ठी में शामिल होने के लिए शिक्षक गए है,जबकि स्कूल में छात्र छात्रा इधर उधर खेलते पाए गए। स्कूल में छात्रों की देखरेख के लिए कोई मौजूद नहीं था। बीडीओ ने कुछ अनहोनी की अंदेशा को लेकर बीडीओ राजेश ने बीइइओ को फोन मिलाया और निर्देश दिया कि गुरूगोष्ठी स्कूल छुट्टी होने के बाद ही संयोजन किया जाए। जिससे कि स्कूल से शिक्षक नदारद नहीं रहे। बीडीओ की इस आदेश को लेकर छात्रों की अभिभावकों ने राहत की सांस ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...