बाराबंकी, मई 8 -- बाराबंकी। माती क्षेत्र के चिनहट देवा रोड स्थित रेन्दुआ पल्हरी मजरे चकहार स्थित सेंट मैथ्यू स्कूल का संचालन अभिलेख अपूर्ण होने पर बंद करा दिया गया था। यह कार्रवाई बेसिक शिक्षा अधिकारी ने की थी। उन्होंने कहा कि अभिलेख पूर्ण होने पर विद्यालय में शैक्षणिक कार्य शुरू करने का आदेश दिया गया। उधर, संचालन बंद होने पर सेंट मैथ्यू के फादर नरेश ने दूसरी संस्थाओं में बच्चों को शिफ्ट कर दिया था। ताकि विद्यार्थी को शिक्षा ग्रहण करने में परेशानी न हो।फादर ने कहा था कि जब तक स्कूल का संचालन शुरू नहीं हो जाता तब तक बच्चों की पढ़ाई लखनऊ से जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अब वह इंतजार की घड़ी समाप्त हो गई सभी कक्षाओं का संचालन शुरू हो गया है। कहा, जिन विद्यार्थियों ने सेंट फ्रांसिस स्कूल,गोमती नगर, सेंट डोमिनिक सेवियो कॉलेज इंदिरा नगर और सेंट एंथ...