गाजीपुर, मार्च 15 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने स्कूल में घुसकर संचालक को मारने पीटने व मारने की नीयत से फायर करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। भितरी चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश यादव ने बताया कि सूचना मिली कि होलिका की रात एक स्कूल में मारपीट व फायरिंग करने वालों में से कुछ लोग मंदिर पर सोए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों बदमाशों को धर दबोचा और उन्हें लेकर थाने आए। उनकी तलाशी में पिस्टल, कारतूस सहित सीज की गई बाइक बरामद हुई। उन्होंने अपना नाम शुभम यादव पुत्र रामजन्म यादव निवासी, विमल यादव पुत्र रामसूरत यादव, आलोक यादव पुत्र रमेश यादव व विद्यासागर यादव घमंडी पुत्र मुन्नीलाल यादव निवासी राजापुर उर्फ आगापुर, भितरी बताया। बाइक के बाबत पूछने पर शुभम यादव ने बताया कि इसी बाइक से वो विमल व आलो...