महाराजगंज, जुलाई 27 -- नौतनवा(महराजगंज)। हिन्दुस्तान संवाद नौतनवा कस्बे में स्थित एक कांवेंट स्कूल के शौचालय में बने रोशनदान में स्वास्तिक चिह्न लगे होने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। विहिप के जिला संयोजक सत्यम सोनी की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल संचालक के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। नौतनवां कस्बा स्थित इंदिरा नगर निवासी एवं विश्व हिन्दू परिसद के जिला संयोजक सत्यम सोनी ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि कांवेंट स्कूल के शौचालय में बने रोशनदान में जानबूझकर हिंदू के प्रतीक स्वास्तिक चिह्न को लगाया गया है। इससे हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं काफी आहत हुई हैं। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि सत्यम सोनी की शिकायत पर स्कूल के प्रबंधक, प्रिंसिपल, व्यवस्थापक एवं अन्य जिम्मेदारो...