देहरादून, नवम्बर 4 -- लक्सर। लक्सर में खानपुर थाने के न्यामतपुर गांव निवासी रामकुमार का बेटा आयुष (13 वर्ष) बगल के मिर्जापुर सादात गांव के प्राइवेट स्कूल केएस चिल्ड्रन एकेडमी में कक्षा 7 का छात्र है। स्कूल संचालक सतीश कुमार का सगा भतीजा भी उसी के साथ पढ़ता है। सोमवार को स्कूल के लंच टाइम में आयुष और स्कूल संचालक के भतीजे के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई। इसके बाद आयुष क्लास में आकर बैठ गया, जबकि दूसरे छात्र ने स्कूल संचालक से शिकायत कर दी। आरोप है कि इससे नाराज स्कूल संचालक ने कक्षा में पहुंचकर सबके सामने आयुष की बुरी तरह पिटाई कर दी। पिटाई से उसके बाएं कान और बाई आंख से खून बहने लगा। इससे घबराकर स्कूल संचालक ने उसे तुरंत दो बच्चों के साथ उसके घर भेज दिया। बच्चा घर पहुंचा, तो उसकी हालत देखकर माता-पिता के होश उड़ गए। वे उसे तुरंत लक्सर में...