मेरठ, दिसम्बर 14 -- राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव, उद्यमी एवं स्कूल संचालक कवलजीत सिंह को ईमेल पर मिली धमकी के मामले में शनिवार को रालोद नेताओं का प्रतिनिधिमंडल डीआईजी कलानिधि नैथानी से मिला। परिवार को सुरक्षा देने और खुलासे की मांग की। डीआईजी ने एसपी सिटी को जांच सौंपी और आश्वासन दिया कि पुलिस जल्द खुलासा करेगी। डीआईजी को बताया गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल के संचालक कवलजीत सिंह को ई-मेल प्राप्त हुआ जिसमें उन्हें 10 लाख रंगदारी मांगते हुए धमकी दी गई। इसके बाद से वह दहशत में आ गए और घर से निकलना बंद कर दिया। पुलिस को शिकायत की गई। 10 लाख रुपये ट्रांसफर करने के लिए एक अकाउंट नंबर भी दिया गया था। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कहा अप्रिय घटना नहीं होने दी जाएगी और कवलजीत सिंह और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। जल्द खुलास...