लखनऊ, जनवरी 29 -- काकोरी, संवाददाता। दुबग्गा पुलिस ने आईआईएम रोड पर स्कूल संचालक को धक्का देकर मोबाइल लूट कर भागे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से बाइक और दो मोबाइल बरामद हुए। वहीं, लूट की एक अन्य घटना में शामिल बदमाश को भी पुलिस ने दबोचा है। इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा ने बताया कि बुधवार को सीतापुर महमूदाबाद निवासी राज हुसैन और सीतापुर रेउसा निवासी मो. दिलशा को पॉवर हाउस चौराहे से पकड़ा गया। आरोपितों ने एक हफ्ते पहले उन्नाव गंजमुराबाद निवासी स्कूल संचालक आदिल खान को धक्का देकर मोबाइल लूटा था। साथ ही बुधवार को सीतापुर सदर निवासी मुस्तकीम को बाजनगर अण्डरपास के करीब से पकड़ा गया। मुस्तकीम के पास से दो मोबाइल और बाइक बरामद हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...