बुलंदशहर, सितम्बर 8 -- सिकंदराबाद के एक स्कूल संचालक को साइबर ठगों ने क्रिप्टो करंसी एवं बिटकाईन में मोटे मुनाफे का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया। पीड़ित स्कूल संचालक से करीब 10 लाख रुपये की धनराशि ठग ली गई। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना साइबर क्राइम में सिकंदराबाद के मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी शिवम गोयल ने तहरीर देकर बताया कि उनका मोहल्ले में ही कृष्णा कान्वेंट स्कूल है, जिसका संचालन उनके द्वारा किया जाता है। करीब एक माह पहले उनके द्वारा शेयर मार्केट एवं अन्य इन्वेस्टमेंट एप के बारे में जानकारी की गई थी। इसके बाद उनके मोबाइल पर एक ग्रुप के व्यक्ति ने खुद को हरीश कुमार बताते हुए संपर्क किया। आरोपी ने क्रिप्टो करंसी एवं बिटकाईन में इन्वेस्मेंट की जानकारी देते हुए मुनाफे में 30 प्रतिशत कमीशन मा...