लखनऊ, जुलाई 16 -- कानपुर रोड स्थित विष्णु लोक कॉलोनी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए घुसे बदमाशों की हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। एक बदमाश ने घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुआ। घटना के बाद से परिवार दहशत में है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विष्णु लोक कॉलोनी निवासी स्कूली संचालक प्रशांत कुमार मिश्रा के मुताबिक उनके घर में 12 जुलाई की देर रात 1:45 बजे हथियार बंद बदमाश बाउंड्रीवाल कूद कर अंदर घुस आया। उसने घर का मुख्य दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुआ तो वह भाग गया। यह घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। कैमरे में कुछ अन्य बदमाश भी कैद हुए जो नकाबपोश और हाथों में हथियार लिए हुए दिख रहे हैं। प्रशांत कुमार का कहना है कि बदमाश घर में लूटपाट अथवा हत्या की नीयत से दाखिल हुए...