लखनऊ, अप्रैल 10 -- चिनहट स्थित यूरो किड्स स्कूल में तीसरे माले से गिरकर 15 वर्षीय हिना की मौत के मामले में संचालक शिवानंद यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। थाना प्रभारी भरत पाठक ने बताया कि दो टीमें जांच के लिए बनाई गई हैं। स्कूल संचालक शिवानंद यादव को नोटिस जारी किया जा रहा है कि वह बयान दर्ज कराएं। इसके बाद स्कूल के कर्मचारियों का बयान दर्ज होगा। एक टीम स्कूल के सीसी कैमरों की तफ्तीश करने के लिए लगाई गई है। रविवार को देवा रोड पर रहने वाले मदार बक्श की बेटी हिना तीसरे माले पर साफ सफाई करते समय संदिग्ध हालात में नीचे गिर गई थी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार रात उसकी मौत हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...