शामली, सितम्बर 14 -- चौसाना। महाराजा अग्रसेन जूनियर हाई स्कूल, गढ़ी हसनपुर में स्कूल संचालकों की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न निजी विद्यालयों के प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यों ने भाग लिया। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य यू-डीआईएसई पोर्टल पर सभी आवश्यक जानकारी पूर्ण रूप से अपडेट करना, ड्रॉपबॉक्स को खाली करना और आरटीई पोर्टल से जुड़ी तकनीकी व प्रशासनिक समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। इस मीटिंग में उ0प्र0 मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ ईकाई ब्लॉक ऊन मे शामिल करीब बीस स्कूल संचालकों व प्रतिनिधियों ने भाग लिया । बैठक की अध्यक्षता योगेश गौतम द्वारा की गई। उन्होंने उपस्थित सभी स्कूल प्रतिनिधियों से अपील की कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर यू-डीआईएसई पोर्टल के सभी सेक्शन भरें, जिससे शिक्षा विभाग को आवश्यक आँकड़े समय पर प्राप...