पटना, नवम्बर 5 -- सरकारी स्कूलों के छूटे हुए सभी शिक्षकों को अक्तूबर माह का वेतन भुगतान दो दिनों के अंदर होगा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्दर ने मंगलवार को विडियो कांफ्रेसिंग के दौरान अधिकारियों इस संबंध में निर्देश दिए हैं। समीक्षा बैठक में अधिकारियों को शिक्षकों के वेतन भुगतान, वेतन निर्धारण और बकाये वेतन के भुगतान का भी निर्देश दिया गया। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि वेतन भुगतान नहीं होने की स्थिति में कारण बताते हुए रिपोर्ट विभाग को देना है। जिस जिले में 95 प्रतिशत से कम शिक्षकों को सितंबर माह का वेतन भुगतान किया गया है, वहां कारण बताओ नोटिस देकर कार्रवाई के लिए कहा गया। पटना और पूर्णिया जिलों के 62 प्रतिशत शिक्षकों को ही अक्तूबर माह का वेतन भुगतान किया जा सका है। इन जिलों से संबंधित क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक (आरडीडीई) को...