सासाराम, जून 22 -- सासाराम, नगर संवाददाता। शिक्षा विभाग द्वारा सभी आंकड़ों के डिजिटेलाइजेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सत्र 2025-26 के लिए सभी विद्यालयों व शिक्षकों की प्रोफाइल का डाटा अपलोड करना है। डाटा सही-सही लोड किया गया है कि नहीं, इसकी जांच अधिकारी करेंगे। राज्य परियोजना निदेशक ने सभी स्कूलों को 30 सितंबर तक डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया है। यू-डायस 2025-26 अंतर्गत स्कूल की पूरी प्रोफाइल, शिक्षकों की प्रोफाइल छात्र-छात्राओं की प्रोफाइल मॉड्यूल के आंकड़ों को लोड करने का काम 30 सितंबर तक पूरा करना होगा। स्कूल की प्रोफाइल में कमरों की संख्या, पेयजल और शौचालय की सुविधा, चाहरदीवारी की स्थिति, दिव्यांग बच्चों के लिए रैंप की स्थिति का उल्लेख करना आवश्यक है। साथ ही बच्चों की कुल संख्या, दिव्यांग बच्चों की संख्या, शिक्षकों की संख्या क...