धनबाद, मई 4 -- टुंडी, प्रतिनिधि। टुंडी अंचल अंतर्गत कमरडीह पंचायत के ऊपर भोजुडीह स्थित सरकारी स्कूल एवं मंदिर की जमीन पर कब्जा कर राजन पांडेय की ओर से अवैध निर्माण किया जा रहा है। टुंडी अंचलाधिकारी के निर्देश पर टुंडी पुलिस ने कार्यस्थल पर पहुंचकर निर्माण पर रोक लगा दी है। बताया जाता है कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा टुंडी सीओ को कई बार सूचना दी गई थी लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः ग्रामीणों ने स्थानीय आजसू नेता भजन साव को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद भजन साव ने सभी ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त एक आवेदन लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों को साथ लेकर टुंडी सीओ से मिलकर पूरे मामला की जानकारी दी। सीओ टुंडी ने मामले को संज्ञान में लेकर टुंडी थाना प्रभारी को पत्र देकर तत्काल भोजुडीह स्थित सरकारी स्कूल व मंदिर के पास के सरकारी जमीन पर हो रहे अवै...