धनबाद, मार्च 2 -- सिजुआ। नगरीकला बस्ती स्थित आठ लेन रोड के समीप सर्वमंगला पब्लिक स्कूल के मुख्य गेट के पास शनिवार की दोपहर स्कूली व कुछ बाहरी बच्चों ‌ने जमकर बवाल काटा। बच्चों ने स्कूली बस को बीच मार्ग में रोक कर आपस में जमकर नोंक झोंक कर रहे थे। बच्चों के इस हंगामा को देखकर आस पास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी। लोगों ने बच्चों को किसी प्रकार समझा बुझाकर शांत कराया। कुछ लोगों ने बताया कि 27 फरवरी को स्कूल के एक छात्र के साथ भूली के एक लड़के के साथ नोंक झोंक हुई थी। उसी को लेकर वे लोग काफी संख्या में आकर उक्त बच्चों को खोज रहे थे। रोड पर हो हंगामा होने के कारण लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी। स्कूल के निदेशक डॉ हरदेव प्रसाद ने घटना से अनभिज्ञता जाहिर की। कहा कि फिलहाल वे बाहर आये हुए हैं। वहीं स्कूल के प्रबंधक मृत्युंजय मंडल ने बताया कि स्कूल पर ल...