बेगुसराय, मई 3 -- चेरियाबरियारपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में जगह जगह कोचिंग संस्थान वाले सरकारी स्कूलों की व्यवस्था को ध्वस्त कर रहे हैं। सरकारी स्कूलों के समय में वे लोग कोचिंग संस्थान का संचालन करते हैं और छात्र-छात्राओं को विद्यालय जाने से रोकते हैं। चेरियाबरियारपुर में विश्वकर्मा चौक के नजदीक कई कोचिंग संस्थान संचालित है। मंझौल में दर्जनों कोचिंग संचालित है। सकरवासा में तीन-चार और गोपालपुर में आधा दर्जन कोचिंग संचालन किया जा रहा है। वर्तमान समय में सरकारी स्कूल में पठन-पाठन का समय सुबह का निर्धारित है। ठीक उसी समय में कोचिंग संस्थानों के संचालक बच्चों को पढ़ने के लिए बुलाते हैं। ऐसी स्थिति में बच्चों को परेशानी होती है। सरकारी स्कूलों में बीपीएससी शिक्षक पढ़ाने के लिए बैठे रहते हैं लेकिन विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति काफी कम रह...