जमशेदपुर, नवम्बर 28 -- जिले के स्कूलों और आंगनबाड़ी से अब उप स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन नहीं किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की योजना के तहत जिले के ग्रामीण इलाकों में स्थित 36 उप स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भवन निर्माण का आदेश जारी किया गया है। एक उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन तैयार करने और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने में 50 लाख रुपये से अधिक खर्च होंगे। विभाग का लक्ष्य है कि मार्च तक सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों के भवन तैयार कर चिकित्सा सुविधा बढ़ाई जाए। मालूम हो कि पूर्वी सिंहभूम जिला के विभिन्न प्रखंडों में दो सौ से अधिक उप स्वास्थ्य केंद्र अभी किराये के भवन, स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन और विभिन्न संस्थाओं के क्लब से संचालित हो रहे हैं। इससे कई केंद्रों में पानी, बिजली और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण स्वास्थ्यकर्मियों औ...