बोकारो, नवम्बर 20 -- बोकारो, प्रतिनिधि। उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों का निकटवर्ती प्राथमिक विद्यालयों में सह स्थापना के संदर्भ में बैठक आयोजित की गई। डीडीसी ने कहा कि बाल विकास परियोजना कार्यालयों की महिला पर्यवेक्षिकाओं, शिक्षा विभाग के सीआरपी व कनीय अभियंता के साथ संयुक्त टीम का गठन करते हुए संयुक्त सर्वे के कार्य को 30 नवम्बर तक पूर्ण करें। ताकि दिसंबर माह से शिफ्टिंग की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके। साथ ही संयुक्त सर्वे टीम का पर्यवेक्षण संबंधित क्षेत्र के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। बीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की जाएगी। टीम का गठन पंचायत स्तर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के द्वारा ...