चतरा, अक्टूबर 14 -- चतरा प्रतिनिधि। सोमवार की सुबह चतरा बायपास रोड स्थित नर्सरी के समीप एक स्कूल वैन के पेड़ में टकराने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे वैन में बैठे दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। वैसे स्कूल वैन में चार स्कूली बच्चे बैठे थे। दो अन्य बच्चे भी मामुली रूप से घायल हुए थे, जिसे उपचार के बाद छोड़ दिया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल 10 वर्षीय पंकज कुमार पिता सतेंद्र दांगी और दूसरा 12 वर्षीय नीतीश कुमार पिता टिंकू का इलाज अभी भी सदर अस्पताल में चल रहा है। ये दोनों तपेज गांव के रहने वाले हैं। ये दोनों छात्र तीसरे वर्ग में पढ़ते हैं। दोनों छात्र संत जेवियर हाई स्कूल बधार में पढ़ते हैं। बताया जाता है कि उक्त स्कूल के डायरेक्टर मुकेश राज स्वयं वैन को चलाकर बच्चों को उसके घर से स्कूल ला रहे थे। उस समय वैन में चार बच्चे बैठे थे। इसी क्रम मे...