अमरोहा, जुलाई 26 -- डीएम निधि गुप्ता ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला विद्यालय वाहन परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक ली। कहा कि बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। माध्यमिक विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब के गठन पर चर्चा की गई। बीते दिनो गजरौला में हुए स्कूल वैन हादसे की वजह विद्यालयों में सड़क सुरक्षा के प्रति असंवेदनशीलता को बताया। डीआईओएस के रिकार्ड के अनुसार कुल 405 विद्यालयों में से 391 में रोड सेफ्टी एवं 158 विद्यालयों में विद्यालय सुरक्षा समिति का गठन हुआ है। डीएम ने विद्यालय प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों से पूछा कि क्या आप लोग इसके लिए संवेदनशील नहीं हैं, क्या आप इस विषय पर अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते हैं, क्या विद्यालय में आने वाले छात्र-छात्राएं जिला प्रशासन के साथ-साथ आपके लिए महत्वपूर्ण नहीं हैं। कहा कि यदि स्कूलों...