समस्तीपुर, नवम्बर 29 -- रोसड़ा। रोसड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के नायक टोली मोहल्ला से एक स्कूल वैन से चार कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से शराब से भरी मारुति वैन को जब्त करते हुए एक धंधेबाज को गिरफ्तार भी किया है। आश्चर्य की बात यह है कि जब्त वाहन पर एक शिक्षण संस्थान का नाम अंकित था, जिसका उपयोग शराब ढुलाई के लिए किया जा रहा था। थाना इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान नायक टोली निवासी शंकर महतो उर्फ रामविलास महतो के पुत्र राकेश कुमार उर्फ राकेश कुमार महतो के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने घर के बाहर खड़ी मारुति वैन की तलाशी ली, जिसमें चार कार्टन शराब छिपाकर रखी गई थी। बरामद की गयी विदेशी शराब कुल 22 लीटर है। इस मामले में एएलटीएफ प्रभारी एएसआई राजनाथ कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई ...