फरीदाबाद, जनवरी 29 -- पलवल, संवाददाता। हसनपुर थाना इलाका स्थित स्कूल मैनेजमेंट और वैन चालक की लापरवाही से प्ले कक्षा में पढ़ने वाले तीन वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया की कि बच्चा खिड़की खुलते ही सड़क पर गिर गया था और घायल हो गया था। वैन चालक ने घायल हालत में बच्चे को उसके घर उसकी मां को सौंप दिया और वह फरार हो गया। पुलिस ने बच्चे की मां की शिकायत पर स्कूल मैनेजमेंट व वैन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप कर जांच शुरू कर दी है। हसनपुर थाना प्रभारी प्रकाश चंद के अनुसार, सहदेव का नंगला (भरतगढ़) निवासी रेखा पत्नी विष्णु अत्री ने दी शिकायत में कहा है कि उसका तीन वर्षीय बेटा शिवांश डीके बचपन स्कूल हसनपुर में प्ले क्लास में पढ़ता था। 27 जनवरी को इको गाड़ी का चालक हरि सिंह करीब 1 बजकर 15 मिनट पर उसके ब...