देहरादून, फरवरी 18 -- स्कूल वैन संचालकों ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा की मांग को लेकर आरटीओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने अवैध रूप से बच्चों को ढोने वाले मैजिक, ई रिक्शा, ऑटो और विक्रम वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। चेताया कि ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है वैन संचालक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन से जुड़े स्कूल वैन संचालक मंगलवार को बड़ी संख्या में राजपुर रोड स्थित आरटीओ कार्यालय पहुंचे। यहां विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने के बाद आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी से मिले। प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने कहा कि स्कूल वाहनों के लिए सुरक्षा के मानक तय हैं। स्कूल बस या स्कूल वैन ही बच्चों को घर से स्कूल और स्कूल से घर छोड़ने का काम कर सकते हैं, लेकिन देहरादून शहर में मैजिक, ई रिक्शा, ई ऑटो, विक्...