देवरिया, दिसम्बर 13 -- मझौलीराज (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। मझौलीराज में शनिवार की सुबह एक चलती स्कूल वैन में अचानक आग लग गई। वैन का ड्राइवर कुछ समझ पाता इस से पहले आग ने वैन को चपेट में ले लिया और वह धू- धूकर जलने लगी। ड्राइवर ने सूझबूझ से बस में सवार दो बच्चों, दो अध्यापकों ने किसी तरह कूद कर जान बचायी। गनीमत रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सलेमपुर स्थित आर के सेंटर स्कूल की वैन हर रोज की तरह बच्चों को लाने निकली। वैन को शाहबाज उर्फ प्रिंस निवासी अलीनगर चला रहा था। फुलवरिया व कुछ अन्य जगहों से दो बच्चो व दो अध्यापिकाओं को बैठाकर लौट रहा था। तभी मझौलीराज वार्ड न 11 स्थित बीएन इंटर कालेज के समीप पहुंचा था कि पीछे रखी बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने के कारण धुंआ निकलने लगा। चालक कुछ समझ पाता कि स्कूली वैन में आग लग गई। आग की लपटों को देख चालक न...