लखीमपुरखीरी, जुलाई 16 -- वाहनों की चेकिंग के दौरान बुधवार को प्रवर्तन अधिकारी उस समय दंग रह गए जब एक वैन को रोका। वैन से बच्चों को स्कूल ले जाया जा रहा था। बच्चों की संख्या 17 मिली। खास बात यह है कि वैन की फिटनेस और परमिट तक नहीं था। वैन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्कूल प्रबंधक को चेतावनी दी गई है। प्रवर्तन अधिकारी डॉ. कौशलेन्द्र ने बताया कि मैगलगंज, मितौली, कस्ता इलाके में स्कूल वाहनों की जांच की गई। कमियां मिलने पर 10 वाहनों का चालान किया गया। इस दौरान इंडियन पब्लिक स्कूल मैगलगंज की एक वैन में 17 बच्चे बैठे मिले। इसकी फिटनेस और परमिट नही था। उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...