मेरठ, जुलाई 12 -- मसूरी गांव के पास बाइक सवार तीन युवकों ने स्कूल वैन में तोड़फोड़ करते हुए चालक से मारपीट कर दी। घटना के समय वैन में स्कूल के बच्चे बैठे हुए थे। पीड़ित चालक ने इंचौली पुलिस को घटना की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मसूरी गांव निवासी आकाश चौधरी मसूरी दौराला मार्ग स्थित एक स्कूल की वैन चलाता है। शुक्रवार सुबह आकाश बना, मसूरी से बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। मसूरी गांव के पास किसी बात को लेकर बाइक सवार तीन युवकों धारदार हथियारों से वैन में तोड़फोड़ कर दी। वैन में बैठे तीन छोटे बच्चे बूरी तरह डर गए। गनीमत रही कि बच्चों को चोट नहीं लगी। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित आकाश ने मामले की सूचना इंचौली पुलिस को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...