गोरखपुर, जुलाई 14 -- हरनही। हिंदुस्तान संवाददाता खजनी थाना क्षेत्र भरोहिया शिव मंदिर के पास इंटरनेशनल स्कूल हरनहीं की वैन से भरोहिया शिव मंदिर के पास सिकरीगंज की तरफ से आ रहे बाइक सवार युवक राकेश यादव (40) की ठोकर लगने से मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 नंबर एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरनहीं ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। बांसगांव थाना के हरनहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था मृतक की दो बच्चियों हैं एक 13 वर्ष दूसरी 9 वर्ष की है। युवक के माता-पिता का 3 वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। युवक समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक विजय बहादुर का गाड़ी चलाकर जीवन यापन करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...