फरीदाबाद, अप्रैल 29 -- बल्लभगढ़। शहर में स्कूल वैन चालक नियमों की अनदेखी कर क्षमता से अधिक बच्चों को बैठा रहे हैं। भीषण गर्मी में बच्चों के जीवन और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है। अभिभा‌वकों का आरोप है कि शिकायत पर अधिकारी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं। जिले में छोटे बड़े मिलाकर करीब 1300 विद्यालय है। निजी विद्यालय प्रबंधनों ने बच्चों को परिवहन सुविधा देने के लिए बस लगाई हुई है। इसके अलावा निजी वैन चालक भी बच्चों को स्कूल लाने-लेजाने का काम करते हैं। यह वैन चालक क्षमता के से अधिक बच्चों को बैठाकर उन्हें बीमार करने में लगे हुए हैं। एक चालक अधिक कमाई करने के चक्कर में अपनी वैन में में 20-25 बच्चों को बैठाते हैं। नियमानुसार एक वैन में 10 बच्चे ही बैठ सकते हैं। देखने में आया है कि कई वैन चालक सीएनजी के सिलेंडर पर भी बच्चों क...