धनबाद, मई 4 -- पूर्वी टुंडी के शंकरडीह कंचनडीह सड़क पर शनिवार सुबह रघुनाथपुर गांव के पास अचानक अनियंत्रित स्कूल वैन (जेएच 07के 9428) पलट गई। हालांकि घटना में चालक समेत सवार एक बच्चा बाल-बाल बच गया। आसपास के ग्रामीणों की मदद से चालक व बच्चे को बाहर निकाला गया। घटना कि सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लटानी स्थित पीएल इंटरनेशनल स्कूल वैन असूरबांध गांव से बच्चों को लेने के लिए जा रही थी। घटना के वक्त वैन में मात्र एक बच्चा ही था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...