सीतामढ़ी, अगस्त 27 -- सुरसंड। भिट्ठा थाना क्षेत्र के गांधीनगर स्थित सड़क पर मंगलवार को छात्रों व शिक्षिका से भरी तेज रफ्तार स्कूली वैन के अनियंत्रित होकर पलटने से एक छात्र और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि वैन में सवार अन्य बच्चे व चार शिक्षिकाएं आंशिक रूप से जख्मी हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार टाटा मैजिक स्कूली वैन में करीब एक दर्जन बच्चों व चार शिक्षिकाओं को लेकर भिट्ठा बाजार स्थित निजी स्कूल में जा रही थी। तेज रफ्तार के कारण वैन उक्त सड़क पर पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही गांधीनगर कैंप के एसएसबी जवान मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को बाहर निकाल इलाज के लिए भेजा। इधर भिठ्ठा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्कूली वैन को जब्त कर लिया। गंभीर रूप से घायल छात्र की पहचान चोरौत थाना क्षेत्र के यदुपट्टी वार्ड ...